सुमली नदी से मंदिर को जल लेकर पहुंचे श्रृद्धालु

सूरतगंज बाराबंकी। ब्लॉक सूरतगंज इलाके के दोहई गांव में स्थित काशीनाथ महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के के दृष्टिगत गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने निरंकारी दास बाबा के घाट पर सुमली नदी से जल भरकर यात्रा में शामिल हुई। यात्रा दोहई से झंझरा चौराहे के रास्ते दौलतपुर ,टड़वा,जिगनी, उतरावा, होते हुए भोलेनाथ के जयकारों के साथ पुनः शिव मंदिर पहुंची। जहां पर पंडित सिद्धनाथ शास्त्री ने बेदी पूजन व भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमाओ का जलाधिवास कराया गया। दोहई प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में भण्डारे का आयोजन सोमवार को किया जायेगा जिसके लिए ग्रामीणों के साथ ही क्षेत्रवासियों को बुलावा भेजा गया है। इस पावन अवसर पर अध्यापक सुरेंद्रनाथ वर्मा,सविता देवी,गंगोत्री वर्मा,अनिता देवी,पुष्पा,शिवरानी,आशा सहित सैकड़ों शिवभक्त महिला पुरूष व बच्चे उपास्थि रहे।

Related Articles

Back to top button