चौरासी कोसी परिक्रमा को लेकर हुई समीक्षा बैठक।

नैमिषारण्य ,सीतापुर। तीर्थ स्थित पहला आश्रम में आगामी चौरासी कोसीय परिक्रमा के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई । इस बैठक में एसडीएम पंकज सक्सेना , सीओ राजेश यादव सहित साधु संत मौजूद रहे । बैठक में साधु संतों और पड़ाव प्रभारियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों से व्यक्त की ।
समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम ने कहा कि प्राचीन 84 कोसीय परिक्रमा तीर्थ की आध्यात्मिक परम्परा को सहेजने संवारने के लिए प्रशासन को जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे अविलम्ब उठाए जाएंगे । परिक्रमा के सभी पड़ावों को न केवल अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा बल्कि बिजली , सड़क , चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी । क्षेत्राधिकारी ने कहा मेले के दौरान किसी भी परिक्रमाथीयो को कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी चप्पे-चप्पे पर हमारे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे|

इस बैठक की अध्यक्षता 84 कोसीय परिक्रमा समिति अध्यक्ष नारायण दास नन्हकु व बनगढ़ महन्त व समिति सचिव संतोष दास ने परिक्रमा में होने वाली समस्याओं से बिंदुवार बताया । उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग को गड्ढा मुक्त कराना, चिन्हित स्थानों पर हैंडपंपों की मरम्मत व जल वाहनों द्वारा पेयजल की व्यवस्था करना, पड़ावों पर ठहरने वाले यात्रियों को अंतिम छोर तक एवं परिक्रमा मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सचल वाहनों के द्वारा अलाउंस के साथ औषधियां उपलब्ध कराना चाहिए । परिक्रमा समिति सचेतक विमल मिश्र ने कहा सचल सुरक्षा एवं चयनित स्थानों पर सुरक्षा करना, पड़ावों पर समय से सफाई, तीर्थ एवं पौराणिक स्थलों की सफाई रंगाई पुताई, परिक्रमा मार्गों को कीचड़ मुक्त कराना, तीर्थ स्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर सांकेतिक बोर्ड लगाना अत्यंत आवश्यक है । वही पुरोहितो और संतो ने हरदोई जनपद में पड़ने वाले पड़ाव हरैया, नगवा कोथावा में पिछली बार श्रद्धालुओं के साथ हुई चोरी की घटनाओ और साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताई और इस बार बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की,तीर्थ प्रकोष्ठ के प्रभारी महेश तिवारी ने तीर्थ पुरोहितो को परिक्रमा में होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया ।

प्रधानपुजारी राज नारायण पाण्डेय ने कहाँ जो स्थानीय तीर्थ पुरोहित हैं उनकी भी सुविधा को ध्यान रखा जाये क्योंकि वह श्रद्धालुओं को लेकर आते हैं । इस अवसर पर अवसर पर नयाब तहसीलदार मिश्रिख राम सूरत यादव ,नैमिष थाना प्रभारी पंकज तिवारी , मेला प्रभारी कृष्ण नंदन तिवारी हरदोई सदर तहसीलदार विनीत सिंह संडीला नायब तहसीलदार अंकित तिवारी , चरणदास त्यागी ,सुशील दीक्षित, संतोष शाहाबादी, विजय बाबा,दीपू दीक्षित,महंत राजू दास,अंजनी दास,साध्वी सरोज देवी,महंत बालक दास, महंत संत दास आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button