हमीरपुर : भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम धुंधपुर व बिरखेरा में स्वीप के अंतर्गत रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। डिप्टी कलेक्टर / प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान के लिए शपथ दिलाई।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को ग्राम धुंधपुर व बिरखेरा में मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर शांतुन कुमार सिनसिनवार ने किया। ई-रिक्शा में माइक लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। उन्होंने रैली के साथ में गांव भ्रमणकर मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली में शामिल छात्र छात्राओं व महिलाओं ने मतदान बढ़ाने के लिए नारे लिखी तख्तियां लेकर घूमी और गलियों में माइक से नारे लगाए। जिसमें अपना कर्तव्य निभाएंगे,पहले मतदान कराएंगे।आओं मिलकर अलख जगाएं,शत प्रतिशत मतदान कराएं शामिल रहे। डिप्टी कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करने से हमारा लोकतंत्र मजबूत होंगा। इसके बाद विद्यालय में पहुंच कर लोगों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीओ आइएसबी जगदंबा प्रसाद, कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनीश कुमार साहू,सचिव बालेश्वर द्विवेदी, रोजगार सेवक रामनरेश निषाद सहित शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं समूह की महिलाएं शामिल रही।