बीज प्रतिष्ठानों पर मारे गए छापे

बदायूँ । जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि खरीफ फसलों के उपयोगार्थ कृषकों कोण वाके कम में आदि दरों पर उपलब्ध कराने, जमाखोरी एवं कालाबाजारी हेतु दिये गये निर्देशों बीज निरीक्षक) के 30 मई 2024 को जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा भारी रोकने उपजिलाधिकारी एवं सीन का विवरण नि माध्यम से बीज प्रतिष्ठानों पर छापे डलवाये गये। छापे के दौरान की गयी कार्यवाही में कुल 47 छापे मारे गये, कुल 35 नमूने ग्रहित किये गए, 02 दुकाने निलम्वित की गयी और कुल 10 को चेतावनी / कारण बताओ नोटिस जारी किए।

उन्होंने बताया कि बिसौली तहसील के अन्तर्गत कस्बा बजीरगंज में स्थित बीज प्रतिष्ठान मै० शिमला बीज भण्डार, मै० एग्रो कृषि सेवा केन्द्र, में आस्था फर्टिलाइजर, मै० कृषक बीज भण्डार तथा कस्बा बिसौली में स्थित मै० महाजन खाद भण्डार, मै० सुपर सीड्स कम्पनी आदि बीज प्रतिष्ठानों से बीज नमूना ग्रहित करते हुए प्रतिष्ठान पर स्टाक / बिक्री रजिस्टर एवं स्टाक रेट बोर्ड न होने के कारण, कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं। कस्बा बजीरगंज में स्थित मै० दयाल बीज भण्डार बजीरगंज, मै० कृष्णा बीज भण्डार बजीरगंज का बीज प्रतिष्ठान बन्द होने के कारण बीज अनुज्ञप्ति पत्र निलम्वित कर दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि सहसवान तहसील के अन्तर्गत मुजरिया चौराहे पर स्थित बीज प्रतिष्ठान मै० शिव खाद विक्रेता भण्डार, मै० अर्पित कृषि सेवा केन्द्र, मै० कृष्णा खाद भण्डार आदि के अभिलेखों का निरीक्षण कर बीजों नमूने ग्रहित करते हुए प्रतिष्ठान पर स्टांक / बिक्री रजिस्टर एवं स्टाक / रेट बोर्ड न होने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि सदर बदायूँ तहसील अन्तर्गत इस्माईपुर एवं कादरचौक में स्थित बीज प्रतिष्ठान मै० सुपर खाद बीज भण्डार इस्माईपुर, मै० न्यू बालाजी खाद भण्डार इस्माईलपुर, मै० एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री जंक्शन केन्द्र इस्माईलपुर, मै० शेरावाली बीज भण्डार इस्माईलपुर, मै० महालक्ष्मी बीज भण्डार कादरचौक के अभिलेखों का निरीक्षण कर बीजों के नमूने ग्रहित किये गये।

उन्होंने बताया कि जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर की जायेगी। उन्होंने समस्त उर्वरक / बीज/कीटनाशक विक्रेताओं को सूचित किया है कि दुकान पर सम्बन्धित अभिलेख व स्टाक बोर्ड अद्यतन रखे।

Related Articles

Back to top button