नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वैसे तो वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंड्री (क्लास 10) और सीनियर सेकेंड्री (क्लास 12) के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम की शुरूआत 15 फरवरी से ही शुरू की जा चुकी है, लेकिन मुख्य विषयों के लिए परीक्षाएं आज यानी सोमवार, 19 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है। दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए जहां आज संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए पहला पेपर हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का आयोजित किया जाना है।
कम से कम आधा घंटा पहले पहुचें Exam सेंटर
दसवीं और बारहवीं के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए सुबह 10.30 बजे से और दोपहर 1.30 बजे से दो पालियों आयोजित की जा रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक स्टूडेंट्स को अपने एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने के समय से कम से कम आधा घंटा पहले पहुंच जाना चाहिए। हालांकि, स्टूडेंट्स की एंट्री परीक्षा शुरू होने की समय तक हो सकेगी, फिर भी परीक्षा कक्ष और सीट नंबर तक पहुंचने की हड़बड़ी से बचने के लिए छात्र-छात्राओं के पहले दिन पर्याप्त समय पहुंचना चाहिए।
9 इन निर्देशों का पालन जरूरी
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में एंट्री टाइमिंग के साथ-साथ कुछ अन्य निर्देशों को भी ध्यान देना अनिवार्य होगा, जो कि निम्नलिखित है:-
- स्टूडेंट्स अपने साथ एडमिट कार्ड और एक फोटो आइडी प्रूफ अवश्य साथ ले जाएं।
- अपने साथ नीला ब्लू बॉल पेन, पेसिंल, इरेजर भी साथ रखना न भूलें।
- किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, गैजेट, कैलकुलेटर, ब्लुटूथ, स्टडी मैटेरियल आदि न ले जाएं।