श्री पंच दसनाम जूना अखाड़ा जूना के महंत कृष्ण गिरी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

बिलसंडा क्षेत्र के तमाम साधु संतों में शोक की लहर

पीलीभीत से संवाददाता संतोष वर्मा की रिपोर्ट

पीलीभीत l बिलसंडा कस्बा मैं बीसलपुर हाईवे पर स्थित श्री हनुमान मंदिर के पुजारी श्री पंच दसनाम जूना अखाड़ा के महंत किशन गिरी की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । वहीं दूसरी ओर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिलसंडा कस्बा के हनुमान मंदिर के महंत किशन गिरी मंगलवार को थाना गजरौला क्षेत्र के गांव लालपुर शिवनगर निवासी सुरेंद्र कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर जनपद फर्रुखाबाद में स्थित बेवर अपने गुरु भाई के आश्रम पर गए थे वापस आते समय बुधवार को शाहजहांपुर जनपद के थाना तिलहर क्षेत्र की नगरिया चौकी मोड़ के पास प्रातः काल को अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं दूसरी ओर श्री पंच दसनाम जूना अखाड़ा के महंत किशन गिरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

महंत किशन गिरी हंसमुख स्वभाव के धनी व्यक्ति थे उनकी जन्मस्थली शाहजहांपुर जनपद के थाना क्षेत्र बंडा के गांव कमालपुर के मूल निवासी थे श्री पंच दस नाम जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री योगेश्वरानंद गिरी जी महाराज के प्रिय शिष्यों में होने की वजह से इन्होंने बिलसंडा नगर से सटी ग्राम पंचायत गांव सिंबुआ स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर पर भी कई वर्षों तक पूजा अर्चना की। 70 वर्षीय महंत किशन गिरी ने नगर के हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना की l
इतना ही नहीं बृहद स्तर पर बिलसंडा नगर मैं स्थित हनुमान मंदिर का विकास कार्य भी कराया l दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई

Related Articles

Back to top button