यूपी के गोंडा जिले में घने कोहरे के कारण सुबह एक हादसा हो गया. थाना कौड़िया क्षेत्र के बहराइच गोंडा राजमार्ग पर ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमे बोलेरो में बैठे 2 मौत और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए गोंडा के जिला अस्पताल भिजवाया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. मृतक श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के बंदर हवा गांव के रहने वाला है. जिसका नाम सुनील के रूप में पहचान हुई है. वहीं अन्य घायल उदयपुर के रहने वाले हैं.
आज सुबह गोंडा जनपद के थाना कौड़िया क्षेत्र के आर्यनगर के पास एक सड़क हादसा हो गया जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मोके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाए इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के भिनगा क्षेत्र एक बोलेरो अयोध्या में दर्शन के लिए जा रहे थे. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी की बोलेरो के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से गायों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है सभी घायलों का इलाज चल रहा है एक की मौत हो गई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
थाना कौड़िया क्षेत्र के आर नगर के पास गोंडा बहराइच मार्ग पार्क सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी जिसमें बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर थाना कौड़िया के थाना प्रभारी अंकुर वर्मा ने मौके पर पहुंचकर और उन ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है. एक इलाज के दौरान एक युवक की मौत हुई है. मौके पर पुलिस ने ट्रक और बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिए.