बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक का मंगलवार को एक दिवसीय धरना कर किसानों की मांगों को लेकर तहसील सदर में हुआ जिसकी अध्यक्षता रामचंद्र सिंह ने की और संचालन रिटायर्ड इंस्पेक्टर हवलदार खान ने किया। उन्होंने ने कहा कि जिले के अंदर आवारा पशु किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं और साथ ही जनमानस पर आत्मघाती हमला कर रहे हैं। उनके जान ले लेते हैं ऐसे में कितने ही बेगुनाह लोगों की जाने जा चुकी हैं प्रशासन इन समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। जबकि मुख्यमंत्री का फरमान था की आवारा पशु दिखाई नहीं देंगे इन पशुओं की शीघ्र ही रोकथाम की जाए।
जेई राजवीर सिंह ने दो माह बीतने बाद भी नहीं छोड़ा चार्ज
ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह पटेल ने कहा की सलारपुर ब्लाक में एक जेई राजवीर सिंह है जिनका स्थानांतरण दो महीने पहले 30 जून को बरेली के लिए हुआ था लेकिन राजनेताओं व अधिकारियों की कृपा दृष्टि से अभी भी सलारपुर ब्लाक में कार्यरत हैं बेखौफ कमाई कर रहे हैं शीघ्र इन्हें बरेली भेजा जाए धरने को संबोधित करते हुए। जिला सचिव सूरज पाल सिंह ने कहा की बिजली घर पर चर्चित तीन संविदा कर्मी लाइनमैन और जेई की मिलीभगत से किसानों के बिना स्टीमेट और बिना गेट पास के लाइन खिंचवा कर ट्यूबेल चालू करा दिए जिसका ना तो बिल आ रहा है और इसकी जांच हुई तो इसमें फर्जी पाए गए लाइनमैन और जेई जांच के दौरान दोषी पाए गए लेकिन उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है क्योंकि इस कार्य में मोटी कमाई का हिस्सा उच्चाधिकारियों तक पहुंचता है शीघ्र ठगी केस में इन लोगों पर एफआरआई कराई जाए और जो किसान ठगी के शिकार हुए हैं इन्हीं पैसे में ट्यूबवेल कनेक्शन कराए जाएं।जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि रसूलपुर में 6 बेड का एक नया अस्पताल बनवाया गया था जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार ने मानक के हिसाब से नहीं कराया और हैंड ओवर होने से पहले इस बिल्डिंग में दरारें पड़ गई जिसकी शिकायत 12 अगस्त को जिलाअधिकारी को ज्ञापन के द्वारा की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई पहले की तरह आरटीओ ऑफिस में दलाल सक्रिय हो गए हैं फाइल में पैसा रखकर कार्यालय में बाबू को दिए जाते हैं और दलाल स्वयं अपने हाथ से कार्य करके चले जाते हैं शीघ्र छापा मारकर पहले की तरह कार्रवाई की जानी चाहिए जिले में बिना भय के खनन माफिया खनन अधिकारी की बिना अनुमति के पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे खनन का कार्य कर रहे हैं उपरोक्त समस्याओं पर शीघ्र प्रशासन कार्रवाई करें अन्यथा बिना जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक चक्का जाम करके धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी
निम्न पदाधिकारियों ने अपना सहयोग किया प्रताप सिंह दुर्विजय सिंह पटेल, सुभाष पटेल, सूरज पाल सिंह, हवलदार खान रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, मोहम्मद तारिक, सायरा बी, शिवपाल यादव,मुनेंद्र सिंह पटेल, डॉक्टर साहब सिंह,वीर सिंह, अशोक सिंह पटेल, कल्लू वाल्मीकि, सूर्य प्रताप सिंह यादव, मनिंदर सिंह आदि।