ब्लास्ट की चपेट में आने से कई गाड़ियां हुई जलकर खाक

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के हरदा में मगरधा रोड किनारे बनी पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अबतक 12 लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि 170 से अधिक घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फैक्ट्री ब्लास्ट के एक दिन के बाद सामने आई तस्वीरों को देख आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि हादसा कितना भीषण था।

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

ब्लास्ट की चपेट से इलाके में मौजूद आम के पेड़ भी नहीं बच पाए, जो इस धमाके में पूरी तरह जलकर सूख गए हैं।

फैक्ट्री के आसपास मौजूद खेत में जहां तक नजर जा रही है, सिर्फ मलबा ही दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें कि फैक्ट्री में मंगलवार सुबह ब्लास्ट हुआ था। इस दौरान सैकड़ों की तादात में श्रमिक फैक्ट्री में मौजूद थे। इस हादसे में एक दर्जन की मौत हो गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज घटनास्थल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह घायलों से भी मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button