पूर्वांचल क्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक पर्वतपुर गांव में सम्पन्न
बलिया। जातिगत आरक्षण की वजह से देश गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है, इसका ताजा उदाहरण मणिपुर है। यह बाटे पूर्वांचल क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत पांडेय उर्फ बिट्टू बाबा ने गुरुवार को बांसडीह क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
कहा कि देश की राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक के लालच में जनता को जात-पात में बांट रही हैं। जाति के आधार पर आरक्षण देकर प्रतिभाओं का दमन किया जा रहा है। इससे युवा कुंठित हो रहे हैं। दिल्ली और कोटा के बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बच्चों को तो जाति के नाम पर आरक्षण का लाभ मिल रहा है। लेकिन उच्च जाति के गरीब बच्चे जो अपने गांव के सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। कहा कि गरीबों की कोई जाति नहीं होती है, हर जाति व धर्म में गरीब हैं। सरकार अगर आर्थिक आधार पर सर्वे कराकर गरीबों को आरक्षण देने लगे तो वास्तविक हकदारों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हो रही घटनाओं की वजह जातिगत आरक्षण ही है। चेतावनी दिया कि यदि केंद्र सरकार ने जल्दी ही आर्थिक आधार पर सर्वे कराकर सभी जाति के गरीबों को आरक्षण देने का निर्णय नहीं लिया तो उनकी पार्टी देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। इस मौके पर अखिलेश पांडेय, डॉ. रंजनस्वामी, जितेंद्र सिंह, फूलकुमारी, ज्ञांति देवी, राजकुमारी, अभय पांडेय, विद्यावती सिंह, मुन्नी देवी, मानती देवी आदि रहे।