अकबरपुर गांव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षित रखने का दिया गया संदेश

अकबरपुर गांव में सघन वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत ग्राम प्रधान शकुंतला देवी के अध्यक्षता में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में संदेश भी दिया गया इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए।

वृक्षारोपण कर तहसीलदार महेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। जीवनदायनी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष है, इसकी आवश्यकता सभी को समझनी होगी। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है।

वही खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा माडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है।इसलिए हर किसी को पुनीत कार्य के तौर पर वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत डॉ रामकृष्ण यादव ने कहा कि पौधारोपण के साथ इसके संरक्षण पर भी ध्यान रखने की आवश्यकता है। हम सभी का दायित्व है कि हरा-भरा माहौल बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उसको संरक्षित करें। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सचिव आसिफ अंसारी ने कहा कि वृक्षारोपण करने से अनेक फायदे होते है पक्षियों को रहने के लिए स्थान मिलने के साथ ही छाया मिलती है हम सभी का दायित्व है बनता है वृक्षारोपण की मुहिम चलाकर वृक्षारोपण जरूर करे वृक्षारोपण में आए हुए सभी अतिथियों का प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश ने आभार प्रकट किया।इस अवसर पर चौकी प्रभारी धीरेंद्र सोनकर,हल्का लेखपाल गुंजन मौर्या,रोजगार सेवक हीरा देवी व आपूर्ति निरीक्षक समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button