मनरेगा दिवस पर संगतिन किसान मजदूर संगठन ने एपीओ/ एडीओ पंचायत को सौंपा ज्ञापन ।

   मछरेहटा/ सीतापुर ।  मनरेगा के अठारह वर्ष पूरे होने  पर संगतिन किसान मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ऋचा सिंह के नेतृत्व में मछरेहटा ब्लाक क्षेत्र के लग भग चार सैकड़ा मनरेगा श्रमिकों ने  मछरेहटा खंड विकास कार्यालय  के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं का जल्द समांधान कराए जाने की मांग की है । ज्ञापन में क्षेत्र में संगतिन किसान मजदूर संगठन के श्रमिक वर्ष 2005 से कार्य कर रहे हैं । हम लोग मनरेगा का 18 वां वर्ष मना रहे हैं । मनरेगा से बड़े पैमाने पर श्रमिकों को रोजगार मिला है । ग्राम पंचायतों में श्रमिकों की समस्याएं समाप्त हुई है । परंतु वर्तमान समय आनलाइन हाजिरी व आधार आधारित भुगतान से श्रमिकों की समस्याएं बढ़ गई हैं ।  इससे श्रमिकों का मनरेगा पर विश्वास कम होने लगा है । समय पर भुगतान न होने से सभी श्रमिक तनाव की स्थिति में बने रहते है । 

श्रमिकों के द्वारा डिमांड तो दी जाती है  पर काम समय पर नहीं मिलता  रहा है । समय पर मजदूरी का भुगतान नही हो रहा है । तमांम प्रकार की समस्याऐं आ रही है । डिमांड के बावजूद किन्हौटी , मिर्जापुर उत्तरी, ददेवरा, सुरजन पुर, धवरपारा, केसरा, बीहट बीरम, कटिया, आदि ग्राम पंचायतों में मनेगा में  डिमांड लगाने के बाद भी कार्य नहीं मिल रहा है  नवंबर माह से अभी तक मजदूरी  नहीं मिली। मनरेगा में मजदूरों की आन लाइन हाजिरी ,आधार आधारित भुगतान मजदूरों की समस्याओं को बढ़ा दिया है आखिर श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार कैसे मिल पाएगा । डिमांड जमा करने के बावजूद मास्टर रोल नहीं निकल रहे हैं मजदूरों के डिलीट जाब कार्ड कब तक बनेंगे जाबकार्ड पर जाति व लिंग सही लेकिन कंप्यूटर पर कब सही होंगे आए दिन मास्टर रोल जीरो कर दिए जाते हैं । 14 दिन का मास्टर रोल निकाला जाता हैं । जिसमें 6 दिन काम दिखाया जाता है । 

शेष सभी दिन जीरो कर दिए जाते हैं  डिलीट जाब कार्ड कब तक बनेंगे । जाब कार्ड होल्डर के पास जो जाब कार्ड है । उन पर वर्ग और जेंडर दोनों सही हैं । फिर भी कंप्यूटर पर सही नही किया जा रहा है । समस्याओं का समांधान किया जाय । 16 जनवरी से 26 जनवरी तक हमारी समस्याएं हमारा अभियान के अंतर्गत एक ज्ञापन 24 जनवरी को ज्ञापन सौंपा गया था । जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । इस मौके पर संगठन प्रतिनिधि ऋचा सिंह व राजाराम व पप्पू ने सभी को मनरेगा दिवस की बधाई देते हुए छह सूत्रीय ज्ञापन एडीओ पंचायत संदीप कुमार व अर्चना सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को  देकर समांधान कराए जाने की मांग की है । इस अवसर पर  राम देवी, नीतू  , शिवप्यारी , जगदीश , कमला देवी सहित लगभग सैकड़ों मनरेगा श्रमिक उपस्थित होकर ब्लाक के अंदर बीडीओ कार्यालय के सामने लगभग  घंटों तक मजदूर गीत के माध्यम से अपनी समस्याओं को बताया।

Related Articles

Back to top button