मझोला व्यापार मंडल की एक बैठक हुई संपन्न

पीलीभीत। नगर अध्यक्ष अजय गोयल की अध्यक्षता में जसप्रीत सिंह माटा के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन नगर महामंत्री सलीम इदरीसी और मोहम्मद अनवर अंसारी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम नगर व्यापार मंडल के नव नियुक्त पदाधिकारी गण को नियुक्ति पत्र नगर अध्यक्ष अजय गोयल ने वितरित किये। बैठक में CCTV कैमरे लगवाने पर विशेष जोर दिया गया और सभी से CCTV कैमरे आने प्रतिष्ठान और घरों में लगवाने हेतु आग्रह किया गया। नगर में बंसीलाल अग्रवाल जी के यहां टप्पेबाजी और दिनेश अग्रवाल जी के यहां झांसे में लेकर ऑनलाइन पेमेंट करा लेने और धोखाधड़ी करने की घटनाओं पर चर्चा हुई और सभी को इस सम्बंध में सतर्क रहने हेतु आगाह किया गया। वहीं अपनी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स लॉक रखने और अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करने हेतु भी समझाया गया जिससे आज कल चल रहे फेक प्रोफाइल और गलत वीडियो बनाकर पैसा वसूली करने वाले गिरोहों से बचा जा सके।

और अपने व्हाट्सअप प्रोफाइल फोटो आदि की पर्सनल सेटिंग्स में बदलाव कर उसकी पहुंच सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट्स तक करने हेतु समझाया गया। और किसी भी भुगतान के ऑनलाइन आने पर उसको बिना अपने बैंक एकाउंट में चेक किये संज्ञान ना लेने हेतु समझाया गया जिससे किसी भी संभावित फ्रॉड को रोका जा सके। बैठक में किराना समेत सभी व्यापारियों से अपने ट्रेड से सम्बंधित एक्ट की किताब मंगवाने और उनका अध्ययन करने हेतु कहा गया जिससे कि अकारण शोषण को रोका जा सके। बैठक में सभी से किसी भी व्यापारी के ऊपर संकट आने पर सभी को एकजुट होकर मदद हेतु तैयार रहने हेतु आह्वान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल कपिल अग्रवाल ने भीषण शीतलहर के उपरांत भी बहुत अच्छी संख्या में मासिक बैठक में आने पर सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया। बैठक में आवारा पशुओं के मामले को प्रमुखता से पुनः उठाने का भी निर्णय लिया गया। अगली मासिक बैठक 25 फरवरी रविवार सांय 7 बजे रिज़वान अंसारी निकट पूर्व चेयरमैन राम औतार अग्रवाल का आवास के प्रतिष्ठान पर होना तय हुआ। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button