लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक।

आरओ/एआरओ की परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें……जिलाधिकारी।

गौरीगंज अमेठी। जनपद में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी ने केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में बताया गया कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा दिनांक 11 फरवरी को 19 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में पूर्वान्ह 9.30 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक एवं अपरान्ह 2.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक सम्पन्न होगी। जिसमें 8064 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि परीक्षा अवधि में आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित/भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है, परीक्षा की बुकलेट की गहनता से अध्ययन कर लें जिससे परीक्षा में कोई भी समस्या न उत्पन्न होने पाये। उन्होने सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र के पैकेट निर्धारित समय पर अवश्य पहुॅच जाये।

केन्द्र व्यवस्थापक प्रश्न पत्र को अपनी निगरानी में चेक करें कि कही कोई कमी तो नही है और पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी/वीडियो रिकार्डिंग के माध्यम से खुलवायेगें। स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के एक दिन पूर्व 10 फरवरी को अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण अवश्य कर लें। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राओं को किसी तरह अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये, परीक्षा सीसीटीवी और वाइस रिकार्डिंग की निगरानी में सम्पन्न करायें। सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक और पुलिस ड्यूटी पर लगे कार्मिक अपनी ड्यूटी को गम्भीरता के साथ पूरी करें, किसी तरह की कोई गलती न करें। परीक्षा केन्द्रों पर यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जायेगी तो सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक उत्तरदायी होगें। उन्होंने परीक्षा के दौरान छात्रों के मोबाइल फोन, बैग आदि को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दिए। बैठक में लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक दिनेश सिंह व कौशल किशोर ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button