प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

हमीरपुर : शासन के प्राथमिकता बिंदु, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जनपद के प्रभारी मंत्री/मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल पंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने विभागीय कार्यों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें। किसी भी दशा में कोई भी कार्य लंबित न रखा जाए। विकास कार्यों के बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि दैवीय आपदा से खराब हुई फसलों का संबंधित किसानों को समय से क्लेम दिलाया जाए। गरीब किसान मजदूर की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। श्रम विभाग द्वारा अभियान चलाकर श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाए। नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जल जीवन मिशन की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संपादित होने वाले सभी कार्य समय से किए जाएं। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार निर्धारित अवधि तक बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने मिशन कायाकल्प, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय, आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित को निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अराजक तत्वों व गुंडों पर निरंतर कार्रवाई की जाए। बैठक में राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, चेयरमैन कुलदीप निषाद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके मिश्रा, सीएमओ डा.गीतम सिंह, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button