जब अधिवक्ताओ की भूमि नही सुरक्षित ,तो किसान की भूमि कैसे सुरक्षित
शिकायत कर्ता की जमीन राजस्व ग्राम में कहा है, हमे जानकारी नही है पैमाइश करवा लें -पवन कुमार लेखपाल राजस्व ग्राम प्रहलादपुर
लहरपुर ब्रिक फील्ड मालिक ने दबंगई में अधिवक्ता की भूमि को बनाया तालाब
लहरपुर सीतापुर । खनन को लेकर कहां जहां एक तरफ जिला खन्ना अधिकारी रात दिन प्रयासरत है , जिससे जनपद में अवैध खनन न हो सके, वही दूसरी तरफ लहरपुर ब्रिक फील्ड मालिक ने किसानों की कृषि भूमि को बनाया खनन का निशान 10 फिट गहराई से कर दी खेत की खुदाई न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़ित महिला ।बताते चलें कि लहरपुर कोतवाली क्षेत्र मेंलहरपुर ब्रिक फील्ड मालिक ने मिट्टी के लिए किसान के खेत की मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर दिया, यही नहीं मिट्टी की खनन लगभग 10 फीट गहरा किया गया,जोकि की नियमों को ताक पर रखकर सरेआम जारी आदेशो का उल्लंघन है , प्रकरण तहसील मुख्यालय से सटे हुए प्रहलादपुर ग्राम सभा का है जहाँ पर गाटा संख्या 153 रकबा 0.109 हेक्टर अकबरपुर निवासिनी अधिवक्ता सुमन देवी के नाम दर्ज है, जिसकी वह काश्तकार हैं, लहरपुर कस्बा के मोहल्ला कटरा निवासी सलाहुद्दीन पुत्र इश्कहबीब पुत्र सलाहुद्दीन एवं हासिब पुत्र सलाउद्दीन ने चोरी छिपे उक्त काश्तकार की खेती योग्य भूमि की लगभग 10 फीट गहरी मिट्टी खोद डाली। जबकि खनन पर कानूनी रूप से पाबंदी है। खेत मालिक महिला किसान को जब जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंची इसके बाद वह शिकायत करने उक्त लोगों के पास पहुंची तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि में मिट्टी का खनन राजस्व निरीक्षक के कहने पर किया गया है बताया जाता है कि उक्त लोगों का क्षेत्र में ईट उत्पादन करने का भट्ठा स्थापित है ईंट भट्ठा में ईट पथाई करने के लिए उक्त लोगों के द्वारा मिट्टी का खनन किया गया। इस संबंध में पीड़ित सुमन देवी पत्नी धर्मेंद्र प्रताप निवासी अकबरपुर में जिलाधिकारी व खनन अधिकारी को पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
उक्त के सम्बंध में एसडीएम लहरपुर से जनकारी ली जानी चाही तो बजती रही घण्टियाँ नही उठा नम्बर ।