पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिना परमिट के वाहनों को पास कराने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

चोपन/ सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व अवैध खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 47/2024 धारा- 419,420 भादवि व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त अमित कुमार मिश्रा उर्फ महादेव पुत्र मदन मोहन मिश्रा निवासी ग्राम बहुअरा थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष दिन वुधवार को समय करीब 11.50 बजे केवटा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया जा | अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह करीब पांच छः वर्ष पहले गिट्टी बालू की गाड़ियों को पास कराता था लेकिन बीच में इस काम को छोड़ दिया तथा शोरूम चंड़ी होटल में अपने भाई के साथ मिलकर बाईक ब्रोकर का काम करता था किन्तु पुनः करीब दो महीने से अपने काम को छोड़कर गिट्टी बालू के गाड़ियों को पास कराने में लग गया।

इसके द्वारा ही दिनांक 27.02.2024 को वाहन संख्या UP65LT9632 के वाहन स्वामी लोकेश यादव व चालक अजय पाल पुत्र अंगद पाल निवासी भवानीपुर मधुपुर थाना रावट्सगंज जनपद सोनभद्र से सम्पर्क कर बिना परमिट चेक कराये ही लोढी खनन वैरियर से पास कराया गया था और उसी परमिट पर परिवहन किये जाने हेतु बताया गया था। गाडी पास कराने के एवज में इसके द्वारा प्रति चक्कर पाँच हजार रूपया लिया जाता है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ,उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी गुरमा ,का0 कृष्ण कुमार यादव ,का0 इन्द्र कुमार सामिल रहे|

Related Articles

Back to top button