नई दिल्ली। टाइगर 3 में उन्हें फिर अपने जौहर दिखाने का मौका मिला और उसमें वो जबरदस्त रूप से कामयाब भी नजर आए। इस फिल्म की रिलीज के बाद इमरान हाशमी का काम भी काफी तारीफें हासिल कर रहा है जिसका फायदा ये हुआ कि इमराम हाशमी को बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है। इसके तहत वो बहुत जल्द करण जौहर के साथ काम करते नजर आएंगे। नया मौका उन्हें ओटीटी पर मिला है। इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर लंबे समय तक छाए रहे। इसके बाद अचानक वो कुछ समय के लिए गायब हो गए। बीच में वो ओटीटी पर नजर आए थे। बार्ड ऑफ ब्लड में वो दमदार रोल में दिखे थे।
इमरान हाशमी की ओटीटी पर कमबैक
टाइगर 3 की रिलीज के बाद ये माना जा रहा है कि इमरान हाशमी एक बेहतर कमबैक कर चुके हैं और लंबा टिकेंगे जिसे देखते हुए करण जौहर ने उन्हें अपने ही प्रोडक्शन हाउस में बन रहे शो ‘शोटाइम’ में कास्ट कर लिया है। ये शो ओटीटी पर ही नजर आएगा। एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ये जानकारी भी दे चुके हैं कि शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये अगले साल यानी 2024 में कभी भी स्ट्रीम किया जा सकता है। इमरान हाशमी इन दिनों ‘टाइगर 3′ की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं।’बार्ड ऑफ ब्लड’ के बाद ये उनका दूसरा डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रोजेक्ट होगा। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में सबकुछ डिटेल में।
इमरान हाशमी के बार्ड ऑफ ब्लड का दूसरा सीजन
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बने ओटीटी शो बार्ड ऑफ ब्लड के दूसरे सीजन के लिए दर्शक शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसका दूसरा सीजन आने की कोई संभावना नहीं है. ये शो इसी नाम की किताब पर बेस्ड है जो 2019 में स्ट्रीम हुआ था. इसके दूसरे सीजन का भी इंतजार रहा लेकिन इमरान हाशमी ने ये साफ कर दिया कि उसका दूसरा सीजन नहीं आने वाला. वजह है कि मेकर्स को ऐसी कोई मुफीद कहानी अब तक नहीं मिली है जिसे सुनने के बाद सीजन टू के बारे में सोचा जाए. हालांकि टाइगर 3 का फायदा इमरान हाशमी को भरपूर मिल रहा है और आने वाले दिनों में उन्हें कई और प्रोजेक्ट्स में भी देखा जा सकेगा.
इमरान हाशमी ने बताया कि उन्हें एक नया जीवन मिला
इमरान हाशमी ने बताया कि उन्हें ‘टाइगर 3’ के साथ एक नया जीवन मिला है। फिल्म में आतिश रहमान के रूप में उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा है और कई लोगों के लिए वह टाइगर और जोया के पात्रों के लिए एक अच्छे विलेन के रूप में भी स्क्रीन पर उभरे हैं।