शाहरुख़ खान के घर के बाहर भारी संख्या में मुंबई पुलिस जमा हुई

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इन सब के बीच अभिनेता के घर के बाहर की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्होंने उनके फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है। रविवार को सोशल मीडिया पर शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर की कुछ वीडियो शेयर की गयी। इन वीडियो में, भारी संख्या में मुंबई पुलिस अभिनेता के घर के बाहर पहरा देती नजर आ रही है। आमतौर पर जहाँ फैंस की लाइन लगी रहती थी, वहां इतनी पुलिस देखकर लोगों का हैरान होना लाजमी था। हालाँकि, वीडियो के वायरल होने के थोड़ी देर बाद मामले की सच्चाई सामने आई, जिसके बाद अभिनेता के चाहनेवालों ने राहत की सांस ली।

ऑनलाइन गेमिंग की ऐड करने पर शाहरुख खान के बाहर प्रदर्शन

शाहरुख़ खान के घर के बाहर रविवार को भारी संख्या में मुंबई पुलिस जमा हुई थी। पुलिस प्रदर्शनकारियो को रोकने के लिए जमा हुई थी, जो ऑनलाइन गेमिंग और युवाओं पर इसके बढ़ते प्रभाव के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए अभिनेता के घर के बाहर एकत्र हुए थे। बता दें, किंग खान समेत कई अन्य बॉलीवुड कलाकार जंगली रम्मी और ज़ूपी जैसे ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन करते हैं, जिसके चलते उनके घर के बाहर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। ये आयोजन अनटच यूथ फाउंडेशन ने किया था।

फाउंडेशन ने प्रदर्शन करने की बताई वजह

अनटच यूथ फाउंडेशन के आधिकारिक बयान में विरोध के पीछे की भावना व्यक्त की गई। अपने इस बयान में फाउंडेशन ने सामाजिक गुमराही का कारण बन रहे विज्ञापनों और इनमें प्रसिद्ध अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की भूमिका पर प्रकाश डाला है। अनटच इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल ने कहा, ‘प्रसिद्ध अभिनेता और अभिनेत्रियाँ इन विज्ञापनों में काम करते हैं और वे समाज को गुमराह करने की दिशा में काम कर रहे हैं। अनटच इंडिया फाउंडेशन की ओर से शाहरुख खान के मन्नत बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। नई पीढ़ी जंगली रम्मी खेलने में शामिल है।

Related Articles

Back to top button