हरिद्वार। उत्साह और उमंग से भरपूर बैसाखी के पावन पर्व पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ी है। हर की पैड़ी सहित आसपास के घाट श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं। लक्खी मेला बैसाखी की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल स्वयं मेला नियंत्रण भवन में मौजूद हैं।
बैसाखी के पावन पर्व हरिद्वार में गंगा जी में डुबकी लगाने के लिए विशेष कर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश से श्रद्धालुओं की भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ गंगा स्नान कर मंदिरों में दर्शन करने के बाद गरीबों को दान पुण्य कर मोक्ष प्राप्ति की कामना कर रहे हैं
बैसाखी स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस महकमें ने काफी तैयारी की हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र को 13 जोन तथा 39 सेक्टर में बांटा गया है। बीते शुक्रवार से ही हरिद्वार में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। आज सायंकाल तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने का अनुमान है।