बलिया। धनतेरस पर ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर, आटो मोबाइल, मोबाइल समेत अन्य वस्तुओं के दुकानों पर शुक्रवार को धनवर्षा हुई। धनतेरस पर नगर से लेकर ग्रामीणांचलों में ग्राहकों की भीड़ देर रात तक उमड़ी रही। इस दौरान दुकानदारों का करोंड़ों का कारोबार हुआ। वहीं आभूषण की कीमत में 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के बाद भी खरीदारों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। धनतेरस पर भीड़ के चलते बाजार में चहल पहल रोज की अपेक्षा काफी ज्यादा देखने को मिली। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की टीम लगातार चक्रमण करती रही। नगर की सड़कों को जाममुक्त रखने के लिहाज से जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई थी। जिसका पालन सख्ती से कराया जा रहा था।
धनतेरस पर्व पर शुक्रवार को नगर से लगायत ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों को आर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह में दुकानों की साफ-सफाई करने के बाद दुकानदारों ने बिक्री शुरू की। खासकर सराफी बाजार में कुछ विशेष चमक देखने को मिली। सराफा व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए सोना व डायमंड के जेवरों पर छूट के साथ निश्चित उपहार भेंट किया। जिसके चलते सराफा दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। बरतन की दुकानों पर तांबा, पीतल, स्टील के बर्तनों की खरीदारी जम कर की गई। इस साल बर्तन कारोबार में आठ से नौ लाख की बिक्री की सम्भावना जताई गई। इस दौरान सबसे अधिक देवी-देवताओं की पीतल की मूर्तियों केसाथ ही पूजा-पाठ सामग्री की मांग रही।
ब्रांडेड सामानों की रही धूम
बलिया। धनतेरस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक बाजार में भी जमकर धन की वर्षा हुई। लोगों ने एलईडी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित अन्य सामानों की जमकर ख्ररीदारी की। ब्रांडेड कम्पनियों के सामानों की डिमांड अधिक रही। इलेक्ट्रानिक बाजार में तीन से साढ़े तीन करोंड़ रुपये के कारोबार की सम्भावना जताई गई।
भीड़ के चलते करानी पड़ी वाहनों की अग्रिम बुकिंग
बलिया। धनतेरस के अवसर पर आटोमोबाइल्स सेक्टर में भी बेहतर कारोबार हुआ। दोपहिया व चार पहिया वाहनों के शो रूम में ग्राहकों की भीड़ सुबह से देररात तक लगी रही। आलम यह रहा कि दो पहिया वाहन के शो रूम में ग्राहकों की अत्यधिक भीड़ के कारण अग्रिम बुकिंग करानी पड़ी। जिन लोगों को वाहन नहीं मिल पाये उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा। वहीं जिन लोगों को वाहन उपलब्ध हो गये,वे खुशी-खुशी घर गये और वाहन के पूजा-पाठ में लग गये।