पुलिसिया परमिट पर बेधड़क फर्राटा भर रहे सैकड़ो डग्गामार वाहन

  • स्थानीय पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी इन अवैध डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाय इनसे कर रहें हैं खुलेआम अवैध वसूली

निष्पक्ष प्रतिदिन,बीकेटी, लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में पुलिसिया परमिट पर हो रहे डग्गामार वाहनों के संचालन से जहां यात्रियों की जान सांसत में पड़ी रहती है।वहीं आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है।जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।बीकेटी से चन्द्रिका देवी,बीकेटी से कुम्हरावां ,छठामील से रैथा,इटौंजा से महोना,इटौंजा से सैदापुर तक चलने वाले टेम्पो जहां ओवरलोड सवारियों को भरकर आवागमन कर रहे है।वहीं स्थानीय पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी इन अवैध डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाय इनसे खुलेआम अवैध वसूली कर रही है।
       मालूम हो कि उक्त वाहनों की जहां हालत जर्जर है।तो वहीं चालक अधिक चक्कर लगाने के लिए ओवरलोड यात्रियों को भरकर सड़को पर एक दूसरे वाहनों को पीछे छोड़ आगे निकलने में लगे रहते है।जिसके चलते आये दिन वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही दो पहिया यात्रियों सहित पैदल राहगीर इन वाहनों की चपेट में आकर घायल हो रहे है।लेकिन क्षेत्रीय पुलिस पूरी तरह मौन है।तथा उसे क्षेत्र में सड़को पर अवैध रूप से मनमाने तरीके से फर्राटा भर रहे वाहनों की रफ़्तार दिखाई नहीं पड़ रही है।और यदि किसी ने वाहन चालकों से कुछ कहा तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते है।और जब उनको कोई पुलिस की धमकी देता है।तो वह ऐसे बात करते है कि जैसे पुलिस उनके घर की हो।फ़िलहाल जो भी हो लेकिन पुलिसिया परमिट पर दौड़ रहे सैंकड़ो डग्गामार वाहनों पर सख़्ती से अंकुश न लगाया गया तो दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो सकती है।क्षेत्रीय लोगों ने परिवहन विभाग एवं पुलिस आयुक्त से क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह फैले डग्गामार वाहनों की मनमानी रफ़्तार पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button