ईद की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़

80 रूपए से 180 रुपए किलो मिल रही सेवइयां

बलिया। ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। बाजारों में विभिन्न प्रकार की सेवइयां मिल रही हैं। तिरंगा फेनी, डबल फेनी एवं लाल फेनी की मांग सबसे अधिक है। सेवई विक्रेता गुड्डू का कहना है कि इस ईद के अवसर पर बाजारों में रौनक बढ़ी है। बाजार में 80 से लेकर 180 रुपये प्रति किलो की दर से सेवई की बिक्री हो रही है। वहीं, ईद पर बाजारों में कई प्रकार की टोपियां एवं रुमाल भी मिल रहे हैं। चूंकि यह सुपाच्य और सस्ता भी होता है। यहां कई किस्म के सेवई मार्केट में मौजूद हैं। दुकानदार पप्पू के अनुसार अभी शहर में सेवई, खजूर, बाकरखानी, खुदानी, रूहआफजा शर्बत की मांग बढ़ गई है। रोजा रखने वाले इसे ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन महंगाई की मार से यह भी बचे नहीं हैं। सेवई स्थानीय बाजार में भी निर्मित होते हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि खाने में अपेक्षाकृत कम स्वादिष्ट होता है। लेकिन अपने पैकेट की स्थिति को देखते हुए लोग इसे खरीदते हैं। कहा की हम लोग रमजान में सेवई बेचते हैं तथा पूरे रमजान के महिना में ऊपरवाले की दुआ से अच्छी कमाई हो जाती है।

Related Articles

Back to top button