नशामुक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़

  • शिविर में 86 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन और 37 मरीजों को नजर का चश्मा देने के लिए चुना गया

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

बख्शी का तालाब स्थित ग्राम दौलतपुर में नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत आरआर ग्रुप ने नशामुक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसमें इंदिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने 168 नेत्र रोगियों और आरआर ग्रुप की मेडिकल टीम ने 108 सामान्य मरीजों का परीक्षण किया।
रुक्मणी गौशाला में आयोजित नशामुक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर के बारे में बात करते हुए नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के प्रांतीय संयोजक एवं आरआर ग्रुप के मुखिया अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को 86 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया है। वहीं, 37 मरीजों का चयन नजर का चश्मा देने के लिए किया गया है। इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉ गौरव पांडेय की टीम ने कुल 168 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। जबकि आर.आर. ग्रुप की मेडिकल टीम के डॉ अनिल वर्मा ने 108 सामान्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी को मुफ्त में परामर्श एवं दवाएं दी गईं।वहीं, नशामुक्त समाज आंदोलन के प्रांतीय सह संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि प्रत्येक शिविर में सैकड़ों ऐसे निर्धन लोगो को स्वास्थ्य लाभ होता है जो अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं। आर.आर. ग्रुप की चिकित्सा टीम के द्वारा प्रतिदिन सामान्य मरीजों को निशुल्क दवाई व चिकित्सा परामर्श दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button