मेरठ। मेरठ के मुंडाली गांव में एक युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति के घर में घुसकर मेज पर तमंचा व कारतूस रखकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। एक लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। तमंचा देखकर युवक की पत्नी बेहोश हो गई। आरोपी की हाथ में तमंचा लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंगलवार को पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
गांव मुंडाली निवासी कपिल तोमर ने बताया कि गांव का ही रहने वाला एक युवक काफी समय से अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। आरोप है कि बिना कारण लोगों से अवैध वसूली और मारपीट करता है। दो दिसंबर की रात 10 बजे आरोपी उसके घर आया और उनकी मेज पर तमंचा व कई कारतूस रखकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपी के हाथ में तमंचा देखकर कपिल की पत्नी बेहोश हो गई। बताया कि होश में आने पर उन्होंने किसी तरह आरोपी का फोटो मोबाइल से ले लिया।
रंगदारी न देने आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इसके बाद थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। घटना को 10 दिन बीतने के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।