कबाड़ी के साथ मिल कर चोरी करता था कंपनी का गार्ड, लाखो का चुराया कबाड़…

नोएडा के सेक्टर 58 थाना इलाके की एक कंपनी में एक गार्ड कबाड़ी के साथ मिलकर स्क्रैप चोरी करवा रहा था. अभी तक गार्ड लाखों रुपए का स्क्रैप चोरी करवा चुका है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 37 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिजवान और आशू को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से माल बिक्री के 37 हजार रूपये बरामद हुए हैं. दोनों कंपनी के गार्ड के साथ मिलकर कंपनी से स्क्रैप चुराते थे.
कंपनी अधिकारी ने बताया था कि उसकी कंपनी रजिस्टो फ्लैक्स सी-68, सेक्टर-58, नोएडा में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड संजीव कुमार 22 अक्टूबर को लगभग 3 टन स्क्रैप (लोहा) चोरी में शामिल था. पुलिस ने कहा कि गार्ड फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. इससे पहले नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने लूट के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. पुलिस को उनके कब्जे से एक लूटी गयी ऑल्टो कार व अवैध हथियार बरामद हुआ है. थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के तहत गुलशन मॉल, सेक्टर-129 नोएडा के पास से दो अज्ञात बदमाश 18 अक्टूबर को एक ऑल्टो गाड़ी, पर्स व मोबाइल लूट कर ले गए थे. बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था.

गाजियाबाद में भी बीते दिनों चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ था. गाजियाबाद पुलिस ने ज्वेलरी शॉप से जूलरी चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें 50 साल की एक महिला भी शामिल है, जो इस गैंग की सरगना है. यह महिला 31 साल से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ज्वेलरी शॉप से जूलरी चोरी करने का काम कर रही थी. इस दौरान यह करीब चार बार जेल भी जा चुकी है और पांचवीं बार पकड़ी गई. गाजियाबाद पुलिस ने बीते दिनों ज्वेलरी चोरी के एक गैंग को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि इस गैंग की सरगना 50 साल की खातून है, जो पिछले 31 साल से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही. इस गैंग के मर्द रेकी करते हैं, जबकि महिलाएं ज्वेलरी शॉप में कस्टमर बनकर जाती हैं और ज्वेलरी चुरा लेती हैं

Related Articles

Back to top button