शाहजहॉपुर के लिए रवाना हुआ गन्ना कृषकों का दल

बहराइच । गन्ने की उन्नतिशील खेती की आधुनिक तकनीक के प्रशिक्षण एवं उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर भ्रमण के लिए जनपद के गन्ना विकास परिषद चिलवरिया क्षेत्र से 50 कृषकों का दल रवाना हुआ। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के तत्वाधान में शाहजहांॅपुर जाने वाला कृषक दल शोध परिषद के वैज्ञानिकों द्वारा गन्ना उत्पादन से सम्बन्धित विभिन्न आधुनिक तकनीकों जैसे गन्ने की बुआई विधियां, खाद एवं बीज का चयन, रोग कीट प्रबन्धन, मृदा एवं बीज उपचार, गन्ने की पेड़ी का प्रबन्धन, गन्ने की खेती में सहफसल का चुनाव एवं प्रबन्धन, ड्रिप सिंचाई आदि से सम्बन्धित तकनीकों की जानकारी प्रदान की जाएगी। भ्रमण पर गये कृषक विधि विशेषज्ञों के साथ शोध परिषद के फार्म का भ्रमण कर वैज्ञानिक विधि से उगायी गयी गन्ने की फसल का अवलोकन भी करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला ने बताया कि शीघ्र की जनपद की अन्य गन्ना विकास परिषदों से भी कृषकों के दल को प्रशिक्षण हेतु उ.प्र. गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर भेजा जाना प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button