बिहार के अररिया से दर्दनाक घटना आई सामने ?

फुलकाहा (अररिया)। बिहार के अररिया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार रात आपसी विवाद में नौ साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना नरपतगंज प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव के वार्ड संख्या 10 की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहरदार के नौ वर्षीय बेटे दिलखुश कुमार के दादा परशुराम बहरदार से पंकज बहरदार एवं परमानंद बहरदार के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था। इस दौरान आरोपितों ने मृतक बच्चे के दादा एवं दादी को घसीटते हुए ले जाने लगा।

इस दौरान बच्चा देखकर दादा और दादी को पकड़ने लगा, जिसके बाद आरोपितों ने मारपीट व गला दबाकर मार दिया और मारने के बाद घर से बाहर दीवार के पास फेंक दिया।

क्या है पूरा मामला
मृतक की मां ने फुलकाहा थाने में दिए आवेदन में बताया कि पड़ोस के परमानंद बहरदार ने पिछले दो साल से मेरे दरवाजे पर बालू-गिट्टी का ढेर रखा हुआ था। बकरी का घास भी दरवाजे पर ही रख देता था, जब बालू-गिट्टी का ढेर दरवाजे से हटाने को कहा तो आरोपितों ने पति के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। साथ ही जान मारने की धमकी देने लगा।

शुक्रवार रात पति बाजार में मछली बेच रहे थे और घर में मैं और बूढ़ी सास एवं बूढ़े बीमार ससुर थे। अचानक आरोपितों ने घर में घुसकर मेरे ससुर को मारपीट करते खींचकर घसीटते हुए ले जाने लगा, जिसे देख कर मेरा बेटा अपने दादा को बचाने गया। इस दौरान आरोपितों ने मेरे बेटे का गला दबाकर हत्या कर दिया और फिर पास में फेंक दिया।

घटना के बाद गांव में मचा कोहराम
मासूम की हत्या से गांव में कोहराम मच गया। सभी का कहना था कि आखिर मासूम बच्चे ने क्या बिगाड़ा था कि उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी के बाद फुलकाहा पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है।

मामले में थानाध्यक्ष साजिद आलम ने क्या कहा
फुलकाहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि मृतक मासूम का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक बच्चे की मां द्वारा आवेदन दिया गया है।

केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में तीन लोगों को आरोपित किया गया है, जिसमें परमानंद बहरदार पिता बच्चू बहरदार, पंकज बहरदार पिता परमानंद बहरदार एवं रीता देवी पति परमानंद बहरदार शामिल है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

इधर, मासूम की हत्या के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। आस-पास की लोगों ने बताया कि आरोपित हत्या के बाद नेपाल भाग गए हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।

Related Articles

Back to top button