भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल भव्य शोभायात्रा भगवान के भव्य स्वरूपों के साथ निकाली गई,

लहरपुर सीतापुर। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सोमवार को नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल भव्य शोभायात्रा भगवान के भव्य स्वरूपों के साथ निकाली गई, शोभा यात्रा में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब। जय श्री राम की जय कारों से गुंजायमान हुआ नगर। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभा यात्रा भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों के साथ निकाली गई ।शोभा यात्रा का उपस्थित श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, आरती पूजन व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम भक्त, महिलाओं और बच्चों सहित प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे सारा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों, गोलों व आतिशबाजी से गूंजायमान हो रहा था ,शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए खतराना चौराहे पर संपन्न हुई जहां श्रद्धालु भक्तों द्वारा प्रभु श्री राम की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहा। इस पावन अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया नगर क्षेत्र के भोलिया बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर, पक्के तालाब तीर्थ पर स्थित मंदिरों, वाल्मीकि मंदिर एवं पाटन दीन चौराहा, केसरी गंज देवी मंदिर, बजरंगा मंदिर, श्री हनुमत निवास मंदिरों पर अखंड रामायण सुंदरकांड पाठ एवं भंडारों का आयोजन किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा केसरीगंज स्थित पुलिस चौकी पर क्षेत्राधिकारी पुलिस, कोतवाली प्रभारी व पुलिस बल ने विधि विधान से पूजन कर भंडारे का आयोजन किया।

Related Articles

Back to top button