आइएनडीआइए में शामिल दलों के बीच सीटों के तालमेल को लेकर चर्चा शुरू होने के पहले दिए संकेत

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के घटकदलों के बीच सीटों पर तालमेल के पहले ही की जाने वाले परोक्ष दावेदारी से सतर्क कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल सभी राज्यों को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है।

गुरुवार को सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ होने वाले महामंथन में अंतिम रूप दिया जा सकता है। इसके तहत पार्टी करीब 335 सीटों को लेकर अपनी दावेदारी ठोक सकती है। यह बात अलग है कि पार्टी ने इस रणनीति के तहत राजस्थान,मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में जिस तरह से अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है, उनमें गठबंधन के घटकदल अड़ंगा लगा सकते है। क्योंकि राजस्थान में आरएलडी, मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी व गुजरात में आम आदमी पार्टी ने कई सीटों को लेकर परोक्ष रूप से लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।

आइएनडीआइए में सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द बैठक
वहीं जेडीयू ने बिहार की दो सीटों के साथ ही अरुणाचल प्रदेश की एक सीट के लिए अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। जबकि आम आदमी पार्टी गुजरात और हरियाणा में अपने कुछ उम्मीदवार उतारनी चाहती है। ऐसे में कांग्रेस को 335 सीटों के दावे को पुष्ट करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। आइएनडीआइए में सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही बैठक होने वाली है।

गुरुवार को हो सकती है एक वर्चुअल बैठक
एक अटकल यह है कि गुरुवार को ही एक वर्चुअल बैठक हो सकती है। जिसमें सभी घटकदल अपनी दावेदारी वाली सीटों से जुड़ी जानकारी एक- दूसरे के साथ साझा कर सकते है। इसके बाद यदि घटकदलों के बीच दावेदारी वाली सीटों को लेकर किसी तरह का असहमति होती है, तो ऐसी सीटों का फैसला पिछले चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन और जीतने की संभावना के आधार पर लिया जा सकता है।

इन राज्यों में घटकदलों के साथ ही मिलकर लड़ेगी चुनाव
पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो राज्यों के साथ अब तक चर्चा में जो रणनीति बनाई गई है, उसके तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक,असम, हरियाणा, उत्तराखंड और गोवा सहित नार्थ-ईस्ट की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की रूपरेखा बनाई है। जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में घटकदलों के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ेगी। इन नौ राज्यों में भी पार्टी ने करीब डेढ़ सीटों को लेकर दावेदारी पेश करेगी।

चुनाव घोषणा पत्र को लेकर भी कांग्रेस पार्टी ने बुलाई बैठक
सीटों पर तालमेल के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। इसका जिम्मा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सौंपा गया है। जिन्होंने गुरुवार को इसे लेकर एक अहम बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि पार्टी इस दौरान पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित किसानों, महिलाओं से जुड़े उन सभी मुद्दों को इसमें प्रमुखता से शामिल कर सकती है, जिसे लेकर वह लंबे समय से मुखर है।

Related Articles

Back to top button