जिला परियोजना (नेडा) द्वारा लगाई जा रही सोलर स्ट्रीट लाइटों में हो रहा जमकर घोटाला

200 सोलर स्ट्रीट लाइट बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के तहत , पंडित दीनदयाल उपाध्याय हाट बाजार के अंतर्गत 139 लग चुकी । व जानकारी के अनुसार सांसद निधि से लगाई जा रही करीब सैकड़ों सोलर स्ट्रीट लाइटों में हो रहा मानक विहीन कार्य बड़ी दुघर्टना को दे रहे दावत ।

सीतापुर । प्रदेश में बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के तहत , पंडित दीनदयाल उपाध्याय हाट बाजार के अंतर्गत व सांसद निधि आदि विभिन्न योजनों के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट चयनित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर लाइट की व्यवस्था जारी आदेशनुसार की जा रही है । इस योजना का उद्देश्य यूपी के ग्रामीण शहरी व बाज़ारों आदि क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाकर बिजली की बचत एवं उपरोक्त रोशनी की प्रदान करना है। इस योजना को केंद्र सरकार से वित्तपोषित है। सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के माध्यम से बिना बिजली के भी ग्रामीण शहरी व मुख्य बाजार रोशन हो सकते है । बिजली न होने पर अंधेरे में आवागमन में आने वाली परेशानी भी दूर हो सकती है सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत ज़िले के बाज़ारों शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का चयन किया जाता है । प्रदेश सरकार का मानना है कि सामुदायिक पथ प्रकाश मूलभूत आवश्यकता है। मुख्य बाजारों में विद्युत की आपूर्ति में बाधा अथवा प्रकाश की व्यवस्था अपर्याप्त होने के कारण शाम से देर रात्रि तक जनसामान्य को आवागमन में कठिनाई और दैनिक कार्यों में दिक्कतें आती हैं।

सोलर स्ट्रीट संयत्र के माध्यम से मुख्य बाजारों में पथ प्रकाश की व्यवस्था होने पर सामाजिक परिवेश में कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।. इसके साथ ही सुरक्षा, कुटीर उद्योगों में वृद्धि से जनसामान्य की आय में वृद्धि, स्वच्छ वातावरण का निर्माण एवं पर्यावरण अनुकूल हरित ऊर्जा के प्रति जागरूकता पैदा होती है । यह योजना नेडा के माध्यम से चलाई जाती है ।सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों की स्थापना से बाजारों में शाम से सुबह होने तक स्वतः पथ प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध होगी। योजना के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट लग जाने के बाद इससे राहत मिल जाएगी। स्ट्रीट लाइट में 75 वाट का सोलर माड्यूल, 12 वोल्ट की प्लेट और बैटरी और एलईडी लाइट्स लगाई जाती है । यह लाइट यूपी नेडा द्वारा लगाई जाती है । प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाता है, जिसमें सीडीओ, बीडीओ, नेेडा अधिकारी होंते है । साथ विकास खण्ड में बीडीओ से स्थान का चयन करने को कहा जाता है। कमेटी की संस्तुति के बाद उन स्थानों की सूची शासन को भेजी जाती है । बजट आने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

सोलर स्ट्रीट संयत्र के माध्यम से मुख्य बाजारों में प्रकाश पथ प्रकाश की व्यवस्था होने पर एलईडी आधारित सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्र में 75 वाट पीक क्षमता का सोलर माड्यूल,12 वोल्ट 75 एम्पियर घण्टा की लेड एसिड ट््यूबलर पाजिटिव प्लेट, लो-मेन्टिनेन्स बैटरी,12 वाट क्षमता की एलईडी आधारित ल्यूमिनरी,5 मीटर लम्बाई का जीआई पोल,बैटरी बाक्स, इलेक्ट्रानिक्स केबिल एवं आवश्यक हार्डवेयर होते हैं।
सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों की स्थापना से सार्वजनिक बाजार में सांयकाल से सुबह होने तक स्वतः पथ प्रकाश (आटोमेटिक स्ट्रीट लाइटिंग) की व्यवस्था उपलब्ध होती है ।शासन के हर सम्भव प्रयास के बाद भी जनपद सीतापुर में विभाग के द्वारा लगाई जा रही सोलर लाइटों में नेडा परियोजना अधिकारी की उदासीनता के चलते कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जमकर मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है, जिलों में सैकड़ों की संख्या में सोलर स्ट्रीट की स्थापना कराने का काम किया जा रहा है, जिससे आम जनमानस जीवन सरल व सुगम हो सके, लेकिन जनपद में जिम्मेदार अधिकारियों के मनमानी के चलतेकल्याणकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है।इसी क्रम में जनपद में स्थापित पं० दीनदयाल हॉट बाजार योजना व बाबू कल्याण सिंह उन्नति ग्राम योजना के अन्तर्गत स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइटों में जमकर मानक विहीन कार्य किया जा रहा है, जिससे जहाँ आम जनमानस को सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना से लाभ मिलना चाहिए था वही उससे उनको नुकसान होने की संभावना प्रबल है क्योंकि ये लाइटें कभी भी किसी के ऊपर गिरकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है जिससे की जान माल का नुकसान भी हो सकता है।

उदाहरण के तौर पर जनपद सीतापुर के विकास खण्ड खैराबाद के ग्राम पंचायत बरुआ नेवादा में परियोजना अंतर्गत कुल 5 सोलर लाइट लगवाई गयी है जिसमें से तीन लाइट बंद पड़ी है , साथ ही जो कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराया गया उसमे मात्र कगजपूर्ती की गई ,जैसे कि लाइट जाम करने की प्रक्रिया में चौड़ाई 300 एम एम डाया गोल , गहराई में 1 मीटर अंदर 200 एम एम ऊपर भविष्य में सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किये गए है, लेकिन कायदाही संस्था द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है ।जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में अब तक कुल 200 लाइट बाबू कल्याण सिंह उन्नति ग्राम योजना 139 पंडित दीनदयाल उपाध्याय हाट बाजार में लगी से लगाई जा चुकी है जिससे अधिकतर में कुछ न कुछ समस्या उत्पन्न हो रही है । जानकारी के अनुसार 600 सोलर स्ट्रीट लाइट सासंद निधि से स्थापित होनी है ।

इस संबंध में जब परियोजना अधिकारी नेडा से वार्ता की जानी चाही तो उन्होंने बताया अभी हम बाहर हैं आकर बात करते हैं।

Related Articles

Back to top button