जनता को दिलाया सुरक्षा का एहसास।
शुक्ल बाजार अमेठी। थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र शुक्ल बाजार क्षेत्र में शनिवार को अपना चार्ज संभालते ही फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। पुलिस ने लोगों को लोकसभा चुनाव और आने वाले त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
थाने के थाना प्रभारी तनुज कुमार पाल की अगुवाई में शनिवार को को केंद्रीय पुलिस बल और स्थानीय पुलिस ने कस्बा के ब्लाॅक मुख्यालय आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कि कहा कि प्रशासन लोकसभा चुनाव और आने वाले त्योहार पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के प्रति गंभीर है। इस दौरान यदि कोई शरारती तत्व सामने आते है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने और संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की, शुक्ल बाजार एसओ तनुज कुमार पाल की अगुवाई में पुलिस ने शुक्ल बाजार मवैया चौराहा, पाण्डेय चौराहा अंबेडकर चौराहे सहित पूरे शुक्लन , महोना जैनबगंज,किशनी, ऊंचगांव, जैनबगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने कहा कि चुनाव एवं त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरोध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में लोगों का सहयोग जरूरी है।