लोकसभा चुनावों की दुदुंभि बजने में चंद घंटे बाकी, जानें 2019 में यूपी में कब-कब हुई थी वोटिंग

लखनऊ। कल लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने वाली है। खुद चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि कल आयोग 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीख का खुलासा किया जाएगा। पिछली बार (2019 में) चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। पिछली बार चुनाव का एलान रविवार को हुआ था, लेकिन इस बार शनिवार को घोषणा होगी।

आयोग की इस घोषणा से हर तरफ हलचल शुरू हो गई है। पार्टियों ने जीत के लिए रणनीति बनाना और तेज कर दिया है। तारीख की घोषणा होने में बस कुछ घंटे ही बचे हैं। उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है। यहां कुल 80 लोकसभा सीटें हैं। यूपी में पिछली बार सात चरणों में वोटिंग हुई थी। ऐसे में, सभी पार्टियां खास तौर पर यूपी पर ध्यान देती हैं। आईए जानते हैं कि 2019 में यूपी में कब-कब वोटिंग हुई थी।

2019 में यूपी में कब-कब हुई थी वोटिंग?
लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में सात चरणों में वोटिंग हुई थी। यूपी से अलग सिर्फ बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोटिंग हई थी। अन्य सभी राज्यों में सात से कम चरणों में वोटिंग हुई थी।

पहला चरण की वोटिंग: 11 अप्रैल (आठ सीट)
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर।

दूसरा चरण की वोटिंग: 18 अप्रैल (आठ सीट)
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी।

तीसरा चरण की वोटिंग: 23 अप्रैल (दस सीट)
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत।

चौथा चरण की वोटिंग: 29 अप्रैल (13 सीट)
शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर।

पांचवां चरण की वोटिंग: छह मई (14 सीट)
धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा।

छठा चरण की वोटिंग: 12 मई (14 सीट)
सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही।

सातवां चरण की वोटिंग: 19 मई (13 सीट)
महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज।

इस बार कितने हो सकते हैं चरण?
पिछली बार लोकसभा चुनाव 07 चरणों में संपन्न हुए थे। इस बार भी चुनाव 06 से 07 चरणों में चुनाव होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button