डाइड प्रांगण में बने आडिटोरियम हाल में ताइक्वांडो प्रतियोगियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

बदायूँl ताइक्वांडो संगठन के जिला अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह की अध्यक्षता में पूर्व दिनांक 24/12/ 2023 को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ लखनऊ के तत्वाधान में 12 बीं आगरा बिंटर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता बदायूँ जनपद के 16 खिलाडियों में बिजयी प्रतियोगियों ने 12 गोल्डन, 3 रजत प्राप्त 1 कास्य प्राप्त कर अगरा मंडल में दूतीय ट्रॉफी बदायूँ ने प्राप्त की।
इस टीम के मैनेजर ताइक्वांडो कोच सरदार अजयपाल सिंह ने सुपरवीजन किया ।
खिलाड़ियों ने कुल 16 मैडल प्राप्त किये जो निम्न प्रकार से अलग अलग हें।
स्वर्ण पदक प्राप्त करने बाले खिलाड़ी देबांग सिंह ,राज रस्तोगी,उत्कर्ष मिश्रा, किंजल सैनी, याशिता बघेल,यशिता यादब,केशव राठोर, अथर्व गुप्ता ,निखिल सिकरबार ,निखिल कुमारआदि सभी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये।
रजत पदक पाने बाले खिलाडी आराध्य पॉलीबाल ,देव यादव,आयुष आदि ने रजत पड़क प्राप्त किये।
कांस्य पदक प्राप्त करने बाले बासुदेव भसीन ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
आमंत्रित अतिथी पूर्व बरिषठ कर्मचारी नेता इं प्रमोद कुमार शर्मा एबं पूर्ब आई टी आई प्रधानाचार्य गिरधारी लाल राठौर सहित अभिवाबक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अभिवाबकों ने संयुक्त रूप से जलपान कराया।

बलिदानी वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में हिजाम के तत्वाधान में अंजली एकेडमी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
बदायूं । हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में बलिदानी वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एच एल मल्होत्रा स्कूल जोगीपुरा बदायूँ में हुआ। प्रतियोगिता में 15 विधालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अंजली एकेडमी के प्रबन्धक श्याम रस्तोगी द्वारा संचालित की गई।
मानवता सुरक्षा वाहिनी के संस्थापक सुरेन्द्र मल्होत्रा एवं हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय सदस्य नितिन कमठाना के मार्गदर्शन में मुकेश जी सुनील गुर्जर, सुमित शर्मा,लवलेश साहू, शिवओम मथुरिया, विशाल साहू, कृपेश्वर, छवि रस्तोगी,स्वाती साहू, नीलम शर्मा, अनामिका कश्यप आदि कार्यकर्ताओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।
ज्ञात हो कि बलिदानी वीर बाल दिवस पिछले 7 वर्षों से हिन्दू जागरण मंच प्रांतीय सदस्य नितिन कमठाना के नेतृत्व में मनाया जा रहा है एवं शासन से मांग की जा रही थी कि चार साहिबजादे का इतिहास सभी पाठ्यक्रम में लगाया जाए एवं इनके बलिदान दिवस को बलिदानी वीर बाल दिवस घोषित किया जाए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष ही 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किया गया था संगठन प्रधानमन्त्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता है।

Related Articles

Back to top button