बच्चों को पुरुस्कार देकर दी गई विदाई

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय करोरा में कक्षा पांच में पास हुए बच्चों को सम्मान के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई।मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय करौरा में ग्राम प्रधान रिंकी देवी की अध्यक्षता व प्रधानाध्यापक संगीता तिवारी के संयोजन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कक्षा चार के बच्चों ने कक्षा पांच के बच्चों को माला पहनाकर विदाई दी। सभी बच्चों को विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता तिवारी ने पुरस्कार एवं रोली चंदन लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संगीता तिवारी ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे। नए सत्र में पांच बच्चों का नामांकन किया गया नवीन बच्चों को रोली चंदन माला पहनाकर विद्यालय में स्वागत किया गया। सहायक अध्यापक अखिलेश सिंह, ज्योति चतुर्वेदी, रितेश कुमार सिंह, प्रहलाद कुमार विमल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सहित अभिभावक गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button