लकड़ी कटान में हिस्सा न मिलने धमकी तक पहुचा विवाद

अवैध लकड़ी कटान में वन विभाग,लक्कड़कट्टो और तथाकथित पत्रकार की होती है मिलीभगत

वायरल रिकॉर्डिंग में मंजीत ने लिया सभी सभी जिम्मेदार अधिकारियों का नाम

सीतापुर। थाना तालगांव क्षेत्र अंतर्गत एक तथाकथित पत्रकार मंजीत व अरविंद वर्मा की एक रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है जिसमे वह लकड़ी काटने वाले व्यक्ति को धमका कर नाराजगी व्यक्त कर रहा है।
जानकारी के अनुसार ताल गांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेकली निवासी मंजीत गौतम पुत्र दयाराम एक लकड़ी के ठेकेदार से अवैध वसूली को लेकर के ठेकेदार को धमकाता हुआ नजर आ रहा है।
जिसमें वह मंजीत कुमार किसी अरविंद नाम के पत्रकार से भी बात करवा रहा है। जब लकड़ी के ठेकेदार ने पत्रकार को हिस्सा नहीं दिया तो बन पत्रकार मनजीत कुमार शिकायत करने की धमकी दे रहा है। जिसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे वह कई अधिकारियों के नाम भी रहे है जिसे यह प्रतीत होता है की लहरपुर वन रेंज में तैनात वन दरोगा राजकुमार वर्मा और एक वन कर्मी पांडे जी दोनो ही कर्मचारी अवैध तरीके से क्षेत्र में कटान करवाते है और इस अवैध कटान में वन कर्मियों से लेकर लकड़ी ठेकेदार व तथाकथित पत्रकार भी सम्मिलित होता है, और ये सभी अपना अपना हिस्सा लेकर अवैध कटान को अंजाम तक पहुंचाते है।
जहां एक तरफ सरकार भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने की हर प्रकार से कोशिश कर रही है तो वही सरकार के ही कर्मचारी भ्रष्टाचार में सम्मिलित है।

Related Articles

Back to top button