ई- कवच एप्लीकेशन पर सहयोगी संस्थाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजय पति द्विवेदी के अध्यक्षता में ई-कवच एप्लीकेशन पर सहयोगी संस्थाओं के ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों का नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व/ पश्चात देखभाल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण क्लिंटन फाउंडेशन के क्लस्टर लीड दिलीप राव ने दिया।

प्रशिक्षण मे बताया गया कि ई-कवच से एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रगति को देखा जा सकता है। इस एप्लीकेशन के जरिए महिलाओं और बच्चों के सेहत की सटीक जानकारी भी मिल सकेगी, बच्चों व महिलाओं को कौन सा टीका लगा है,और कौन सा बाकी है। इसकी जानकारी भी मिल सकेगी।

इससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने में मदद मिलेगी। प्रतिनिधियों को बताया गया की फील्ड विजिट के दौरान एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को इस एप्लीकेशन में सहयोग प्रदान करें। जिससे ई- कवच एप्लीकेशन पर स समय एवं संपूर्ण प्रविष्ट हो सके। इस प्रशिक्षण में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह,ए सी एमओ (आर सी एच) डॉ.आनंद कुमार, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.शशि प्रकाश,डब्लू एच ओ के प्रतिनिधि, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के प्रतिनिधि, क्लिंटन फाउंडेशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button