आंगनवाड़ी कायाकल्प, ईसीसीई, सैम प्रबन्धन एवं अन्य विभागीय योजनाओं पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की एक दिवसीय मण्डल स्तरीय गोष्ठी संपन्न

  • जो बच्चे इम्यूनाइजेशन से छूटे हुए हैं उनको टारगेट करना और स्ट्रेटजी बनाते हुए उनका इम्यूनाइजेशन कर उनको शत प्रतिशत कुपोषण मुक्त करना ही गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

आईसीडीएस द्वारा बुधवार को एक दिवसीय मण्डल स्तरीय गोष्ठी का आयोजन इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान के मरकरी सभागार में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने की। जिसका मार्गदर्शन एवं नेतृत्व निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश सरनीत कौर ब्रोका ने किया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात करते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग द्वारा यह एक अच्छा और सराहनीय प्रयास है, कि बच्चों पर फोकस करते हुए आज इस गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर बच्चों के विकास के ऊपर परिचर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी होते हैं यदि अभिभावक सक्षम न हो तो हम सबको आगे आकर बढ़-चढ़कर उनके सर्वांगीण विकास के लिए आना चाहिए।

जिलाधिकारी श्री गंगवार ने कहा कि आज की गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है कि हम उन बारीकियों को समझें जहां बच्चों की सही तरीके से फिजिकल ग्रोथ हो और अपने अधीनस्थों के माध्यम से यह संदेश गांव-गांव तक पहुंचाया जाए ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न हो सके। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब बच्चों का सही टीकाकरण किया जाए।जिसमें विभागों का आपसी समन्वय होना बहुत जरूरी है। हम सब आज इसी उद्देश्य के साथ इस गोष्ठी में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि जो बच्चे इम्यूनाइजेशन से छूटे हुए हैं उनको टारगेट करना और स्ट्रेटजी बनाते हुए उनका इम्यूनाइजेशन कर उनको शत प्रतिशत कुपोषण मुक्त करना। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण मुक्त करने में आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। बाल्यावस्था की विभिन्न अवस्थाओं पर बच्चों की आवश्यकताओं की पहचान करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियां बच्चों, विशेष रूप से निर्धन और निम्न आय वर्ग की परिवारों में बच्चों के स्वास्थय और विकास के लिए तत्पर रहती हैं। शिशुओं के प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर स्वास्थय, बाल पोषण विद्यालय शिक्षा तथा बच्चों के टीकाकरण में आंगनवाड़ी की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने पोषण सुविधाओं, सैम एवं मैम बच्चों के चिन्हांकन, पोषण प्रबंधन, अनीमिया तथा अन्य इंडीकेटर्स पर मण्डल के जनपदों की स्थिति से अवगत कराया, साथ ही जनपद लखनऊ में किये गए नवाचारों पर भी चर्चा की।

राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए पोषण अभियान में सभी को अपना योगदान देने के लिए कहा और इस अभियान को सफल बनाने का आह्वाहन किया।निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार उ०प्र० श्रीमती कौर ब्रोका ने मण्डल में किये गए नवाचारों की सरहाना की एवं प्रशस्ति पत्र बाँट कर लोगों को सम्मानित भी किया। लर्निंग लैब तथा कायाकल्प कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अंतर्विभागीय समन्वय को बढ़ावा देने की बात कही। आँगनवाड़ी केन्द्रो पर ईसीसीई गतिविधि,सैम बच्चों के प्रबन्धन, पोषण पुनर्वास केंद्रों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही हॉट कुक्ड मील के सफल क्रियान्वयन कराने पर बल दिया।साथ में ही प्रदेश में किये गए कार्यों पर प्रस्तुतीकरण भी किया।यूनिसेफ से शशि कुमार ने आंगनवाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के 18 इंडीकेटर्स पर तकनीकी डिज़ाइन एवं मार्गदर्शन सिद्धांतो पर विस्तृत चर्चा की । डीटीआरपी यूनिसेफ अनिल कुमार द्विवेदी ने जनपद, ब्लाक, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों के गठन, उनके गठन के उद्देश्य एवं कार्यो पर चर्चा के साथ ही बाल हितैषी पंचायत एवं बाल सभा के गठन एवं बैठक पर चर्चा की।श्री द्विवेदी ने सभी जनपदों से उक्त समितियों के गठन, बच्चो के सर्वोत्तम हित के लिए बैठक कर, जोखिम वाले बच्चों के चिन्हांकन की भी बात की।

यूनिसेफ की पोषण समन्वयक अनीता कुमारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अलीगंज सुनीता राय ने मंच संचालन का काम किया।कार्यशाला में लखनऊ मण्डल के समस्त जनपदों यथा लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली एवं लखीमपुर खीरी के सभी मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पंचायतीराज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता (ग्रामीण अभियन्त्रण), खण्ड विकास अधिकारी, समस्त विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी , खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अभियंता / तकनीकी सहायक, जनपद लखनऊ के समस्त सुपर वाइजर ने प्रतिभाग किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर गोष्ठी का समापन किया।

Related Articles

Back to top button