अमेठी। लोकसभा चुनाव का मतदान सम्पन्न होने के बाद भी अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा का कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क जारी है शनिवार को थाना बाजार शुक्ल अंतर्गत मंगरौली चौराहा पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को चौराहे पर भीड़ इकट्ठा कर संवाद करना महंगा पड़ गया। जिले में आदर्श आचार संहिता क्रम में बाजार शुक्ल थाने में तैनात दरोगा की तहरीर पर कांग्रेस प्रत्याशी सहित 13 नामजद व 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा बाजार शुक्ल थाने में दर्ज किया गया है।
पूरा मामला बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के मंगरौली चौराहा का है जहाँ शनिवार की सुबह कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा लोगों से चुनाव को लेकर जनसंवाद करने लगे देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ इक्कट्ठा हो गई। आचार संहिता लागू होने के कारण भीड़ इक्कठा करना कांग्रेस प्रत्याशी को महंगा पड़ गया। बाजार शुक्ल थाने में तैनात हल्का दरोगा वीरेंद्र कुमार पांडे की तहरीर पर थाना बाजार शुक्ला में 143/188 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें नामजद आरोपी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के साथ मजहर अहमद पुत्र अबरार, इकरार अहमद पुत्र अबरार, बेचू खान पुत्र दरगाही, इराफ पुत्र आसफ अहमद, सलमान अहमद पुत्र गुलाम नबी, रईस अहमद निवासी पूरे कुदावन, वासिफ निवासी मंगरौली, शाहिद पुत्र अमीन, इसराइल हक उर्फ़ कलूट बाबू निवासी कासिमपुर, दानबाबू निवासी बलापुर, मेराज निवासी पुरे तालेबन, इब्राहिम गुर्जर निवासी मंगरौली समेत 20 से 25 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वही बाजार शुक्ल थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि बिना उपजिलाधिकारी की अनुमति के अधिक संख्या में लोगों का इकट्ठा होना धारा 144 का उल्लंघन है अतः विधि विरुद्ध मामले को संज्ञान में लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया जाएगा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अज्ञात लोगों की पहचान की जाएगी।