33 केबी लाइन का बक्सा दगा,बीस घण्टे गुल रही बिजली।

जैदपुर बाराबंकी। जब कस्बे से लेकर गांव तक लोग प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में लाइट से सजा कर जशन मना रहे थे। तभी ग्यारह बजे के करीब अचानक 33 केबी लाइन का केबल बॉक्स दग गया। जिससे जैदपुर कस्बा सहित कोठी फीडर के साथ करीब सात सौ गाँव की लाइट पूरी रात नही आई। जिससे एक लाख से अधिक की आबादी के लोग अंधेरे में रहे। मंगलवार को दिनभर भी दिन भर लाइट नहीं आई। जिससे पावरलूम बन्द रहे। और पानी व मोबाइल चार्जिंग की भी दिक्कत हुई।

जैदपुर कस्बे के साथ सभी गाँव व कोठी फीडर क्षेत्र में सोमवार की रात्रि लाइट चली गई। लोगों ने समझा कि सामान्य बिजली कटौती है। लेकिन जब एक घण्टा तक नही आई तो पता चला कि पंडरा में स्थित पावर हाउस से जैदपुर विद्युत
उपकेंद्र को सप्लाई देने वाला 33 केबी का बॉक्स दग गया है। जबकि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिर,सरकारी भवनों के साथ घर को खूब लाइट से सजाया गया था। लेकिन लाइट नहीं आने से रात्रि भर अंधेरा छाया रहा। मंगरवल की सुबह जैदपुर पावर हाउस के कर्मचारी पंडरा पावर हाउस पहुंचकर 33 केबी के दग गए बॉक्स को बनाने में जुड़ गए। लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद ही शाम में लाइन चालू हो पाई। जूनियर इंजीनियर शमसुल लका के नेतृत्व में कर्मचारी वकार मेहंदी,सुरेंद्र कुमार,रूपेंद्र सिंह,वसी अहमद,दीपेंद्र सिंह,रोहीत शुक्ला,श्रवण कुमार आदि ने मरम्मत को सही करने में जुटे रहे।
इस संबंध में एसडीओ प्रहलाद कुमार ने बताया की 33 केबी का बॉक्स पंडरा में जक गया था। जिससे बीस घण्टे के करीब लाइट बाधित रही है।

Related Articles

Back to top button