अतिरिक्त एसडीएम की निगरानी में रखवाए गए बोर्ड परीक्षा के पेपर

हमीरपुर : सोमवार को बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र मुख्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम की निगरानी व पुलिस की मौजूदगी में जीआईसी में बने स्ट्रांग रूम में रखवा दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए सोमवार को बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र मुख्यालय पहुंचने पर राजकीय इंटर कालेज में प्रश्न पत्रों को पुलिस सुरक्षा के साथ ही अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम, प्रभारी डीआईओएस संतोष बाबू शर्मा, जीआईसी के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार प्रजापति, लिपिक बृजेश सिंह व शंकर दयाल श्रीवास्तव की मौजूदगी में उतरवाया गया। इसके बाद जीआईसी में बनाये गये स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों को रखवाने के बाद कक्ष सील कर बाहर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रभारी डीआईओएस संतोष बाबू शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी विषय के प्रश्न पत्र आ गये हैं। जिनको डिप्टी कलेक्टर की निगरानी में गाड़ी से उतरवाकर रखवाया गया है। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button