गेहूं की फसल की रखवाली के लिए कटीले तारों से की घेराबंदी, पडोसी खेत मालिक ने बिजली का करंट छोड़ा

बदायूं। शहर में पुलिस चौकी मीरा जी से आगे टंकी रोड, बिजलीघर निकट कस्बा बाहर चुंगी गाटा सं0-2 में पूरव दिशा की ओर खेत में गेहूँ की फसल खड़ी हुई है तथा खेत के चारों ओर जंगली व आवारा पशुओं गायों आदि के घुसने की बजह से कटीले तारों की घेरा बन्दी कर दी। लेकिन साजिशन खेत के बराबर में उत्तर दिशा में खेत मालिक ने ट्यूबवैल के ऊपर से बिजली लाईन जा रही है उसी लाईन से रात में ऊपर से बिजली का तार लगाकर साजिशन खेत की बैरिकेडिंग में बॉध दिया जिससे पूरे खेत के चारों ओर बिजली का करन्ट फैल गया।

लवनेश व ललित चन्द्र शाम को खेत की रखवाली करने गये तो करेन्ट लगने से दूर जा गिरे तब पुत्र लवनेश ने पुलिस विभाग 112 नम्बर पर फोन किया तभी मौके पर पहुंची पुलिस, जिसमें तैनात पुलिस कर्मी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पोप सिंह पुत्र ज्वाला प्रसाद को पकड़ लिया जिसने कबूला कि हमने ही तार लगाये है। जिसके बाद प्रार्थी ने थाना सिविल लाइन में शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है प्राथना पत्र में कहा है कि इस घटना में एक बड़ा हादसा टल गया है नहीं तो अनेक लोग व गायें मारी जाती उपर्युक्त कुछ लोग ट्यूबवैल पर बैठकर ऐसी जान लेवा साजिशन घटनाएं करते रहते है।

Related Articles

Back to top button