बुआ के घर से वापस जा रहे बीए के छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

गणतंत्र दिवस पर बुआ के घर से वापस जा रहे बाइक सवार युवक को डाला चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। ट्रामा सेंटर में देर रात युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

हरदोई जनपद के थाना अतरौली के अंतर्गत डांडा गांव के रोहित 22 वर्ष रहीमाबाद थाना क्षेत्र के केशरीपुर मजरे ससपन अपने बुआ के घर गणतंत्र दिवस पर सबेरे अपनी बाइक एचएफ डीलक्स यूपी 32 1178 से आया था। रोहित साम करीब चार बजे अपने घर गहदो तिराहे से होकर जा रहा था। तभी कटियार कृषि फार्म के पास सामने से आरहे तेज रफ्तार छोटा हांथी डाला यूपी 32 एलएन 5739 के चालक ने रोहित की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रोहित को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल इलाज के लिए भेजा जहां से डॉक्टरो ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी। घायल रोहित का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था कि देर रात रोहित ने दम तोड़ दिया। शनिवार को चाचा रामप्रसाद ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देकर डाला व उसके चालक हासिम पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने डाले को अपने कब्जे में ले लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रोहित दो भाई थे। रोहित छोटा था उससे बड़ा अंकित 25 वर्ष है। और 17 वर्षीय बहन सोनी सहित उसकी मां सुंदरी है। रोहित बीए तृतीय का छात्र था। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button