न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 32वां मैच आज

न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 32वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा टूर्नामेंट में छह मैच में पांच जीत दर्ज की और वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम छह मैचों में चार जीत के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्‍ता करने के लिए आज जोरदार टक्‍कर देखने को मिलेगी।

न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 71 मैच खेले गए हैं। यहां प्रोटियाज टीम ने 41-25 की बढ़त बना रखी है। पांच मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं। वनडे वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए, जिसमें कीवी टीम ने 6-2 की बढ़त बना रखी है। 2003 के बाद से कीवी टीम ने वनडे वर्ल्‍ड कप में पांच बार लगातार प्रोटियाज को मात दी है।

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्‍ट।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्‍लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्‍ड कोएत्‍जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

Related Articles

Back to top button