इस्लामनगर कस्बे में सोमवार अतिश्बाज अख्तर अली के घर हुए विस्फोट की जांच के सिलसिले में एडीएम प्रशासन रेनू सिंह सहित पूरा प्रशानिक अमला घटना स्थल पहुंचा और हर पहलू की बारीकी से जांच की है।घटना स्थल का मुआयना किया आस पड़ोस के लोगो से बात की ओर उसके बाद प्रशानिक अमला कस्बा के रजा मार्केट स्थित असगर अली की दुकान जा पहुंचा जहां अभिलेख देखे इस मौके पर अख्तर के भाई रिजवान ने दुकान खोली। ज्ञात रहे अख्तर फरार चल रहा है उसके पिता असगर अली को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।इसी सिलसिले में प्रशानिक टीम बिसौली रोड स्थित अतिशबाज़ असगर अली के गौदाम पर पहुंची लेकिन गौदाम प्रशासन द्वारा सील था वहां गौदाम की चौहद्दी देखी और बाहर से ही मुआयना किया।
जिला अधिकारी मनोज कुमार के आदेश पर इस्लामनगर में बीते सोमवार को हुए विस्फोट की मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश दिए थे। सोमवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन रेनू सिंह एसडीएम बिल्सी प्रवर्धन शर्मा और सीओ सुशील कुमार सिंह के साथ इस्लामनगर के मोहल्ला मोहाली घटना स्थल बाली जगह पर पहुंची जहां उहोंने घटना स्थल का मुआयना किया और अख्तर अली के मकान के आस पड़ोस के लोगो से बारीकी से पूंछताछ की। एडीएम प्रशासन रेनू सिंह ने लोगो से पूंछा की यहां आतिशबाजी से संबंधित कुछ काम होता था तो लोगो ने बताया की यहां पर आतिशबाजी चालने वाले स्टेंड घर के बाहर खड़े रहते थे। घर के अंदर क्या काम होता था इसकी जानकारी नही है उसके बाद अगर अली के छोटे बेटे रिजवान से एडीएम ने पूंछा की यहां कोन कोन रहता था तो रिजवान ने बताया की यहां अख्तर अली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे हमारे पिता असगर अली राजा मार्केट में आतिशबाजी की दुकान चलाते है। दीवाली पर आतिशबाजी का काफी समान बचा था तो उसे हमारे पिता असगर अली ने आतिशबाजी का बचा हुआ सामान अख्तर अली के घर पर रखवा दिया था। एडीएम ने रिजवान से सवाल किया कि अख्तर अली क्या काम करते थे तो रिजवान ने बताया अख्तर अली शादी विवाह पार्टी में आतिशबाजी चलाने का ऑर्डर बुकिंग का काम करते थे ।एडीएम ने फिर से रिजवान से सवाल किया की आप क्या काम करते हो तो रिजवान पुत्र असगर ने बताया की में अपने पिता असगर के साथ राजा मार्केट वाली दुकान पर काम करता था उसके बाद एडीएम ने नायब तहसीलदार मोहित कुमार और कानूनगो लेखपाल द्वारा विस्फोट बाली जगह की चौहद्दी नापी। एडीएम ने आस पास के लोगो से हादसे के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर मौके पर एडीएम प्रशासन रेनू सिंह,एसडीएम प्रवर्धन शर्मा, सीओ सुशील कुमार,नायब तहसीलदार मोहित कुमार,थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह,लेखपाल,कानूनगो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।