टैबलेट मिलने के बाद भी उपस्थिती न लगने पर होगी उचित कार्रवाई
जाफराबाद सिरकोनी ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी अध्यापकों को पत्र जारी करते हुए लिखा है कि यदि टैबलेट से ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज कराई गई और एम डी एम की सूचना ऑनलाइन दर्ज नही की गई तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि ज्वाइंट डायरेक्टर द्वारा मीटिंग ली गई है और उसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि कोई भी अध्यापक ऑनलाइन उपस्थिती नहीं दर्ज करता है व एम डी एम की सुचना नही दर्ज करता है तो उसे तीन नोटिस देने के बाद उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए , इस संबंध मे खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया की तीन महीने पहले ही टेबलेट वितरण किया जा चुका हैं और ₹3000 उनको सिम के लिए भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक सारे अध्यापक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज कर पा रहे हैं जिससे ज्वाइंट डायरेक्टर काफी नाराज दिखे और उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी अध्यापकों को नोटिस दीजिए और तीन नोटिस के अंदर अगर वह उपस्थित नहीं दर्ज करते हैं तो उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई कीजिए इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने सभी सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय के अध्यापकों को नोटिस जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं की जल्द से जल्द निर्देश का पालन कर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करे यदि निर्देश का पालन नहीं किया जाता है तो होने वाली विभागीय कार्यवाही के आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।