-मुल्क में अमन व भाईचारे के लिए मांगी गई दुआएं
-सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम, एएसपी व सीओ ने लिया जायजा
सोनभद्र। रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज शुक्रवार को जिले में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क में अमन व भाईचारे के लिए दुआ की गई। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे।
राबर्ट्सगंज नगर स्थित जामा मस्जिद, पूरब मोहाल, नई बस्ती व उरमौरा मस्जिद में शुक्रवार की अलविदा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इसके बाद मुल्क में अमन व भाईचारे के लिए दुआख्वानी की गई। सुरक्षा के मद्देनजर जामा मस्जिद के पास काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सकुशल नमाज अदा कराने का निर्देश संबंधितों को दिया। एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि एसपी डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को अलविदा जुमे की अंतिम नवाज भाईचारे के साथ अमन चैन के बीच पढ़ी गई। इस दौरान जिले के सभी थाना चौकिया व हल्का प्रभारी को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। किसी प्रकार से कोई वाद विवाद या घटना ना हो पाए, इसको लेकर सभी पुलिस फोर्स मस्जिद व संदिग्ध संवेदनशील स्थान पर लगा दी गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय, महिला थाना निरीक्षक सविता सरोज भी मौजूद रहे।