पीलीभीत। लोकसभा चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है। प्रत्याशी जीत दर्ज करने को लेकर शहर से लेकर गांव तक मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। इसके लिए नुक्कड़ सभाएं बैठे भी आयोजित की जा रही हैं। गुरुवार सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने कलीनगर, जमुनिया, नवदिया धनेश, माधोटांडा सहित कई गांव में जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त आ चुकी है। इस बार सांसद बनने के बाद वह पीलीभीत में रोजगार और विकास के नए अवसर दिलाएंगे। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार उर्फ राजू ने कहा सपा सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गों का ध्यान रखा है। भाजपा सरकार से लोग काफी परेशान हो चुके हैं। समाजवादी सरकार में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता भी दिया गया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष जगदेव जग्गा, पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह उर्फ चब्बा, रामबहादुर यादव सहित अन्य सपाइयों ने भी अपने विचार रखें।