सीतापुर: पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवम् आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है ।
उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में थाना खैराबाद,लहरपुर व तालगांव की पुलिस टीमो द्वारा विभिन्न स्थानो पर चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को 03 अवैध शस्त्र व 03 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत् है-
.थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुख्तार अहमद पुत्र हबीब निवासी ग्राम नदिया थाना सदरपुर सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 188/24 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
.थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सरफराज पुत्र अतहर नि0 मो0 ठठेरी टोला कस्बा व थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 189/24 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
.थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लईक पुत्र अब्दुल्ला खां निवासी ग्राम दनियालपुर थाना तांलगांव सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त से एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 151/24 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है