पुरनपुर। मिनी पंजाब कहे जाने वाले जनपद पीलीभीत में गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है। कई किसानों का गेहूं कट कर मार्केट में खुला बिकने के लिए गया शासन का प्रशासनिक दवाव होने के कारण व्यापारियों को फ्लोर मिल मालिकों एवं सीड प्लांट वाले व्यापारियों को जनपद पीलीभीत के प्रशासनिक अधिकारी खरीदने नही दे रहे गेहूं अगर किसी तरह का भी खुले बाजार में गेहूं ना बिकने का दबाव बनाया गया तो प्रशासनिक अधिकारी कान खोल कर आगामी आने वाली धान की फसल एक-एक दाना केदो पर तोलेगा किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों का लगातार 10 वर्षों में किया गया शोषण किसानो की लागत के बराबर सरकार फसलों का करती है निर्धारित मूल्य फिर भी किसानों का उनकी फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता है।